‘पर्यावरण संरक्षण के लिए हर मंडल पर चलाएं पौधरोपण अभियान’
पानीपत (वाप्र) :
केंद्र की भाजपा सरकार की सफलता के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक कार्यालय में ‘संकल्प से सिद्धि तक’ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ललित बत्रा ने कार्यशाला में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां पौधरोपण जरूरी है, वहीं लगाए गए पौधों का पालन-पोषण करना भी अनिवार्य है। बूथ स्तर पर 100 पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। भाजपा की केंद्र सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों के दौरान जिस तेज गति से विकास कार्य करवाए हैं, उतनी ही तीव्र गति से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान भी करवाया है। आज विश्व का नजरिया भारत के प्रति पूरी तरह बदल गया है। 23 जून से 6 जुलाई तक डॉ. श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू करके 27 करोड़ नागरिकों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।