मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रन फॉर यूनिटी---राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार वल्लभभाई पटेल : रामकुमार कश्यप

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने नगरपालिका कार्यालय इन्द्री से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।...
इन्द्री में रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेते विधायक रामकुमार कश्यप, एसडीएम अशोक मुंजाल व अन्य। -निस
Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने नगरपालिका कार्यालय इन्द्री से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक कश्यप ने स्वयं रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, अध्यापकों, कर्मचारियों व नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रन फॉर युनिटी इन्द्री के विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों से होते हुए बीडीपीओ कार्यालय इन्द्री में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अशोक मुंजाल ने की और संचालन प्राध्यापक अरुण कुमार ने किया। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एकता के सूत्रधार थे, उनकी भारत में राष्ट्रीय और राजनीतिक एकीकरण और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस अवसर पर एसडीएम अशोक मुंजाल, बीडीपीओ गुरमलक सिंह, बीईओ धर्मपाल, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल, मार्किट कमेटी चेयरमैन महिन्द्र पंजोखरा, नगरपालिका सचिव धर्मबीर सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष के प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कश्यप, मंडल अध्यक्ष राम मेहर, महामंत्री सुमित सैनी, रघुबीर बतान, नरेन्द्र शर्मा, सेठपाल वर्मा, नितिन अरोड़ा, बलविन्द्र कटारिया, रमन सैनी, संजय सैनी, राम मूर्ति, बंटी वाल्मिकी, सूरजभान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments