Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के नवदीप स्टेडियम से लेकर न्यू बस स्टैंड से वापिस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसडीएम जगदीशचंद्र व डीएसपी कमलदीप राणा। -निस
Advertisement

भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के नवदीप स्टेडियम से लेकर न्यू बस स्टैंड से वापिस नवदीप स्टेडियम में ही समापन हुआ। मैराथन दौड़ में सैकड़ों धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में एसडीएम जगदीशचन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डीएसपी कमलदीप राणा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम जगदीश चन्द्र ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

Advertisement

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को फल वितरित किए गए। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने नवदीप स्टेडियम से प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत करवाई। रन फॉर यूनिटी में विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Advertisement

इस अवसर पर ईओ नगर परिषद रविंद्र कोहाड़, नवदीप स्टेडियम इंचार्ज व कोच संदीप सिंह, हैंडबॉल कोच रितु कुमारी, एथलेटिक्स कोच बीरबल सिंह और राजेंद्र नैन, बलजीत सिंह पीटीआई, अशोक गोयत डीपी, फुटबॉल कोच सतपाल सिंह, सीआईडी से नरेन्द्र नैन, पुरुषोत्तम शर्मा भी मौजूद रहे।

Advertisement
×