थानेसर नप की बैठक में हंगामा, विधायक के साथ हाथापाई
पंकज अरोड़ा/निस
पिपली (कुरुक्षेत्र), 23 मई
नगर परिषद थानेसर हाउस की बैठक में शुक्रवार जोरदार हंगामा हुआ। बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई। बैठक में आए अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया। बताया जा रहा है कि बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने नगर परिषद थानेसर के अधिकारियों से कहा कि हाउस की बैठक में सिर्फ सदस्य ही बैठें और कोई भी गैर सदस्य बैठक का हिस्सा न बने। नप के कार्यकारी अधिकारी ने बाकायदा इसके लिए पत्र भी जारी किया हुआ था। बैठक में पत्रकारों को भी हिस्सा लेने से मना किया गया था। अशोक अरोड़ा ने नप के कार्यकारी अधिकारी से सवाल किया कि वे आदेशों की पालना ही नहीं करवा रहे। यह सुनकर भाजपा पार्षद प्रतिनिधि नाराज हो गये और कहासुनी होने लगी जोकि हाथापाई तक पहुंच गयी।
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे नगर परिषद नप थानेसर में हाउस की बैठक रखी गई थी। इसमें नप की तरफ से लेटर जारी करके पार्षद प्रतिनिधि, आउटसाइडर और मीडिया की एंट्री पर बैन लगाया था। बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा, चेयरपर्सन माफी ढांडा, भाजपा पार्षद के पति नरेंद्र शर्मा निंदी समेत कई पार्षद मौजूद थे। इस दौरान विधायक अरोड़ा ने गैर सदस्यों के हाउस मीटिंग में बैठने का विरोध किया। इस पर नरेंद्र शर्मा निंदी ने कहा कि बैठक में पहले भी पार्षद प्रतिनिधि बैठते रहे हैं। इसलिए वे बैठक से बाहर नहीं जाएंगे। इस पर दोनों के बीच तू-तड़ाक हो गई। दोनों अपनी-अपनी कुर्सियों से उठकर भिड़ गए। शोर-शराबा सुनकर विधायक के गनमैन अंदर आये और मामला शांत करवाया।
मुझ पर नहीं, लोकतंत्र पर हमला : अशोक अराेड़ा
बाद में केडीबी रोड स्थित अपने कार्यालय में अशोक अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर परिषद हाउस की बैठक में आज उन पर किया गया जानलेवा हमला देश के लोकतंत्र पर हमला है और लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर किया गया हमला एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी एसपी कुरुक्षेत्र को दे दी गई है व विधानसभा अध्यक्ष, हरियाणा के राज्यपाल से मिलकर सारी घटना की जानकारी देंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर इस प्रकार की गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे।