रोहताश सिंगला संरक्षक व हंसराज समैण बने प्रधान
अग्रवाल समाज ने मंगलवार रात अग्रसेन चौक स्थित सनातन धर्म मंदिर परिसर में बैठक की। इसमें अग्रसेन जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने काे लेकर विचार किया गया। जयंती से पहले कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गठित कमेटी में संरक्षक रोहताश सिंगला, प्रधान हंसराज समैण के अलावा महासचिव मुकेश अग्रवाल, उप प्रधान नरेश जैन, कैशियर अर्जुन गोयल, मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल व संयुक्त सचिव नत्भूराम गोयल को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान हंसराज समैन ने कहा कि अगली बैठक मंदिर परिसर में 12 सितंबर को होगी। उन्होंने सभी अग्रवाल बंधुओं से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में उपस्थित हो और अपने सुझाव दें। मौके पर मोहन लाल गर्ग, अभिनव गुप्ता, मुकेश कुमार गर्ग, पवन मित्तल, अचल मित्तल,विनोद मंगला, मोहित बंसल, सुभाष सिंगला, विजय गर्ग, कशिश बंसल, कपिस बंसल, मुकेश बंसल, संजय कुमार गर्ग, वीरेंद्र बंसल, कृष्ण गर्ग, संजय, सज्जन कुमार गोयल, प्रदीप कुमार गोयल व सतपाल गर्ग मौजूद रहे।