मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहतक हीफा अवॉर्ड्स : हरियाणवी वीडियो गीत प्रतियोगिता में रेवाड़ी अव्वल

रोहतक में आयोजित हरियाणा इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन ( रोहतक हीफा अवॉर्ड्स ) की वार्षिक समारोह में वर्ष 2024 के हीफा अवॉड्र्स प्रदान किए गए, जिनमें रेवाड़ी साहित्यकार व कलाकार छाये रहे। हरियाणवी वीडियो गीत श्रेणी में रेवाड़ी के कलाकारों तथा...
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम रेवाड़ी के कलाकारों को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि।-हप्र
Advertisement
रोहतक में आयोजित हरियाणा इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन ( रोहतक हीफा अवॉर्ड्स ) की वार्षिक समारोह में वर्ष 2024 के हीफा अवॉड्र्स प्रदान किए गए, जिनमें रेवाड़ी साहित्यकार व कलाकार छाये रहे। हरियाणवी वीडियो गीत श्रेणी में रेवाड़ी के कलाकारों तथा रचनाकारों का दबदबा रहा है। इस श्रेणी में विजेता तथा उपविजेता दोनों पुरस्कार रेवाड़ी को मिले।

इस आयोजन में भाग लेकर लौटे सांस्कृतिक संस्था बंजारा से जुड़े वरिष्ठ रंगकर्मी खूब अधूपिया ने बताया कि रोहतक के सुपवा में आयोजित हीफा अवॉर्डस चौथे राज्य स्तरीय समारोह में शॉर्ट फिल्म, हरियाणवी वीडियो गीत तथा कहानी लेखन के पुरस्कार भी वितरित किए गए।

Advertisement

रोहतक हीफा अवॉर्ड्स : इन्हें मिले पुरस्कार

हरियाणवी वीडियो गीत में रेवाड़ी की नाट्य संस्था बंजारा के निदेशक एवं बॉलीवुड के अभिनेता विजय भाटोटिया द्वारा निर्देशित हरियाणवी भजन ‘कोई राम मिले भगवान’ को विजेता तथा सांस्कृतिक संस्था मित्रम् के संचालक वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा लिखित तथा श्रीजी एंटरटेनमेंट के संयोजक ऋषि सिंहल द्वारा निर्देशित हरियाणवी वीडियो गीत ‘न्यारा हरियाणा सै’ उपविजेता रहा। जिसका वीडियो संपादन सत्य प्रकाश सैनी व दिव्यांश जैन ने किया है। इन दोनों हरियाणवी वीडियो गीतों में गायक मुकेश वर्मा व गायिका मीनाक्षी पांचाल रहे हैं।

दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के कुलपति डॉ. अमित आर्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हीफा के इस वार्षिक समारोह में बॉलीवुड के अभिनेता यशपाल शर्मा तथा हरिओम कौशिक ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। एसोसिएशन के प्रधान जनार्दन शर्मा तथा महासचिव रामपाल बल्हारा के संयोजन में आयोजित इस समारोह में लोक धरोहर, लोक संस्कृति, साहित्य तथा सिनेमा के लिए हीफा गौरव सम्मान से डॉ मानसिंह पूनिया, अनूप लाठर, राजेंद्र गौतम तथा हरीश कटारिया को सम्मानित किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में सिनेमा, रंगमंच तथा कला जगत से जुड़े चर्चित कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व विजय भाटोटिया, ऋषि सिंहल, खूब अधूपिया व सत्य प्रकाश सैनी ने किया।

हरियाणवी संगीत एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में रेवाड़ी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर क्षेत्र की संस्थाओं, साहित्यकारों, संगीतकारों, कलाकारों तथा संगीत प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों हरियाणवी वीडियो गीतों में बहुआयामी योगदान देने वाले सभी कलाकारों, रचनाकारों तथा निर्देशकों को बधाई दी है।

डॉ. अमित आर्य बने दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपति

 

Advertisement
Tags :
कुलपति डॉ. अमित आर्यगायक मुकेश वर्मागायिका मीनाक्षी पांचालडॉ. अमित आर्यदादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्सरंगमंचरेवाड़ीरोहतकरोहतक हीफा अवॉर्ड्ससिनेमा
Show comments