अक्तूबर तक फ्री मिलेगी रोबोटिक तकनीक की सुविधा
पार्क अस्पताल ने शनिवार को पार्क महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर आर्थोपेडिक्स और रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी डॉ भानू प्रताप सिंह ने कहा कि पार्क महोत्सव के तहत पार्क अस्पताल में मरीजों को 31 अक्टूबर तक निशुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका उद्देश्य हर वर्ग के लोगों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है।
इस अवसर पर पार्क हॉस्पिटल ने अपने अत्याधुनिक रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ की घोषणा की, जो इस क्षेत्र में ऑर्थोपेडिक के लिए एक अग्रणी सुविधा है। इस रोबोटिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नेतृत्व डॉ भानू प्रताप सिंह सलूजा कर रहे हैं, जिन्हें 20 से अधिक वर्षों के अनुभव है और 25 हजार से अधिक सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं।
इस बारे में कंसलल्ेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ़ शरद चौधरी ने कहा कि पार्क हॉस्पिटल क्षेत्र में एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो रोबो सूट, रोबो आई और हाथ से लैस है जो अभूतपूर्व सटीकता, दक्षता और बेहतर रोगी परिणाम प्रदान करते हैं। मौके पर सीईओ डॉ सचिन सूद सहित अन्य मौजूद रहे।