मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोडवेज कर्मियों ने सौंपा मांग पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन अम्बाला कमेटी ने मांग दिवस मनाया। बड़ी संख्या में कर्मचारी अम्बाला शहर बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और महाप्रबंधक को महानिदेशक राज्य परिवहन हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राज्य मुख्य सलाहकार इंद्र सिंह बधाना...
Advertisement

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन अम्बाला कमेटी ने मांग दिवस मनाया। बड़ी संख्या में कर्मचारी अम्बाला शहर बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और महाप्रबंधक को महानिदेशक राज्य परिवहन हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राज्य मुख्य सलाहकार इंद्र सिंह बधाना ने बताया 22 मई 2025 को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में कई मांगों पर सहमति बनी थी परंतु सरकार और अधिकारी बार बार वायदा खिलाफी कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों में निरंतर रोष बढ़ता जा रहा है। रोडवेज का कर्मचारी मांग दिवस के माध्यम के सरकार से अपील करता है की उनकी मांगों का समाधान किया जाए अन्यथा कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होगा। डिपो प्रधान रमेश श्योकंद ने मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि बकाया ओवर टाइम और सभी कर्मचारियों की एलटीसी का भुगतान किया जाए। ओवर टाइम पालिसी को रोस्टर अनुसार सभी चालक परिचालकों पर एक समान लागू किया जाए। इसके अलावा कई अन्य मांगें हैं, जिन्हें पूरा किया जाये।

Advertisement
Advertisement
Show comments