मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन हजार की रिश्वत के आरोप में रोडवेज चालक गिरफ्तार

कैथल, 7 जुलाई (हप्र) नये बस स्टैंड पर चालक प्रशिक्षण केंद्र पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक चालक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक मूलरूप से खरकड़ा गांव का निवासी...
Advertisement

कैथल, 7 जुलाई (हप्र)

नये बस स्टैंड पर चालक प्रशिक्षण केंद्र पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक चालक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक मूलरूप से खरकड़ा गांव का निवासी है और वह बस स्टैंड पर बने हैवी ड्राइविंग लाइसेंस का प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत है। आरोप है अंडर ट्रेनिंग चालक से टेस्ट में पास कराने की एवज में तीन हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। कलायत के बात्ता गांव निवासी अंकुश ने चालक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। दोपहर के समय एसीबी ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर बस स्टैंड पर दबिश दी। इस दौरान उसे रिश्वत लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया। वहीं शिकायतकर्ता अंकुश ने एक और चालक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। अंकुश ने बताया कि डोहर गांव निवासी चालक भी इस चालक के साथ रिश्वत मांग रहा था, लेकिन वह सोमवार को ट्रेनिंग में गया हुआ था। इसके चलते उसने हाकम सिंह को ही रिश्वत देने के लिए कहा गया। अकुंश ने बताया कि इस समय वह कैथल रोडवेज के हेवी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में 45 दिन के चालक का प्रशिक्षण ले रहा है और उसे प्रशिक्षण शुरू हुए अभी 15 दिन ही हुए थे। इस दौरान उसे प्रशिक्षण दे रहे चालक हाकम सिंह ने उसे यह कहकर डराया कि अगर उसने तीन हजार रुपये नहीं दिए तो उसे टेस्ट में फेल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उसकी गैर हाजिरी भी लगा देगा। अंकुश ने बताया कि गैर हाजिरी लगाने पर 1780 का जुर्माना लगता है। प्रशिक्षण लेने की फीस ही 3540 रुपये है, लेकिन आरोपी चालक ने तीन हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। हाकम सिंह पिछले 23 वर्षों से रोडवेज में बतौर चालक तैनात है। एसीबी ने बताया कि अन्य चालक की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments