अड्डे से रोडवेज बस चोरी, आरोपी काबू
साइकिल, स्कूटर, कार की चोरी तो अकसर होती है लेकिन कोई रोडवेज बस ही चुरा ले तो इससे हैरानी वाली बात और क्या हो सकती है। ऐसा ही वाकया पिहोवा बस स्टैंड पर हुआ। यहां से चोर रोडवेज बस ही चुरा कर ले गये। हैरानी की बात है कि बस स्टैंड पर दो चौकीदार भी तैनात होते हैं। रोडवेज के राज्य प्रधान निशान सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 4 बजे के बाद ड्राइवर बस खड़ी करके चला गया था। शुक्रवार सुबह जब वह 7 बजे अपने काम पर आया तो बस वहां से गायब थी। इधर-उधर उसकी पड़ताल की गई। परंतु बस का कोई पता नहीं चला। राज्य प्रधान ने बताया कि बाद में इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। राज्य प्रधान ने बताया कि बस स्टैंड के भीतर निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण बस अड्डे के सभी कैमरे बंद पड़े हैं। निर्माण कार्य चलने के कारण बसें भी बाहर ही बस अड्डे से एक ओर खड़ी की जाती है।
वहीं पुलिस ने सूचना के आधार पर पिहोवा से लगते डेरा आसमानपुर के खेतों में खड़ी बस को बरामद कर लिया और आरोपी डेरा आसमानपुर से ही गुरप्रीत सिंह को भी पकड़ लिया।
खेतों में फंसी बस
थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि नगला सीवन निवासी गुरप्रीत सिंह बस चुराकर ले गया था। इससे पहले भी उसने चीका में एक बस चुरा ली थी। गुरप्रीत सिंह रात को बस को ले गया था। जब वह डेरा आसमानपुर में अपने मामा के घर जा रहा था तो बस खेतों में फंस गई। उसने बस को वहीं छोड़ दिया तथा मामा के घर जाकर सो गया। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।