बारिश में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 17 घायल
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य परिवहन की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। गांव कसान के पास हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर 64-ए 8733 फिसलकर पलट गई, जिसमें करीब 17 यात्री घायल हो गए। यह बस गांव करोड़ा से नरवाना की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल कैथल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे का मुख्य कारण सड़क की जर्जर स्थिति और बारिश के कारण मिट्टी का गीला होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव कसान के पास की सड़क बेहद खराब है और बारिश के दौरान यह मार्ग कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे वाहन आसानी से फिसल जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर दो बसें पलट चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई है। उनकी लापरवाही का खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।