पिपली चौक पर नहीं होगा रोडवेज व सरकारी समिति की बसों का ठहराव
पिपली चौक पर सड़क दुर्घटनाओं व हैवी ट्रैफिक जाम को लेकर मोटर वाहन अधिकारी (ई.) विजय सिंह की अध्यक्षता में सचिव, जिला प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कुरुक्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रोडवेज व सहकारी समिति की बसें पिपली चौक पर खड़ी नहीं होंगी। सभी बसें पिपली चौक से 500 मीटर दूरी पर सवारी उतारेंगी। कोई भी बस पिपली चौक पर खड़ी पाई गई तो उस पर काार्रवाई की जाएगी। साथ ही पिपली चौक से लाडवा की ओर शहर की लिमिट एरिया से बाहर चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा का चालान एसएचओ दीपक द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सहकारी समितियों के प्रधान के साथ-साथ सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया गया कि हमारी सभी बसों पिपली चौक पर ठहराव नहीं करेंगी। मोटर वाहन अधिकारी (ई.) ने सभी बस संचालकों का आदेश दिए हैं कि किसी भी सूरत में पिपली चौक पर बसों का ठहराव नहीं होगा। यदि कोई बस खड़ी मिली तो उसे इम्पाउंड किया जाएगा। साथ ही पिपली चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चालान भी किया जाएगा। बैठक में रामकरण सिंह थाना प्रबंधक, सीटी ट्रैफिक कुरुक्षेत्र, सुखदेव सिंह, थाना पुलिस नैशनल हाईवे-44, ईश्वर सिंह, निरीक्षक हरियाणा रोडवेज, कुरुक्षेत्र, हरबंस सिंह परिवहन निरीक्षक, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कुरुक्षेत्र व सहकारी समितियों बसों के प्रधान सतेन्द्र सिंह द्वारा भाग लिया गया।
