मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीवरेज पाइप बिछाने के 5 साल बाद भी नहीं बनी सड़कें

बरवाला, (हिसार), 1 जुलाई (निस) शहर के नए बस स्टैंड के सामने न्यू ककड़ मार्केट, सरस्वती कॉलोनी, मॉडल टाउन व ताज कॉलोनी की सड़कों की दयनीय हालत है। प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष व दयानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर...
Advertisement

बरवाला, (हिसार), 1 जुलाई (निस)

शहर के नए बस स्टैंड के सामने न्यू ककड़ मार्केट, सरस्वती कॉलोनी, मॉडल टाउन व ताज कॉलोनी की सड़कों की दयनीय हालत है। प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष व दयानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सत्यवान कुंडू समेत अनेक लोगों ने कहा कि इन कॉलोनियों में पांच वर्ष पहले सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा सड़कें नहीं बनाई गई। इस कारण इन कॉलोनियों में गलियों की हालत बहुत खराब है। यहां पर बहुत बड़े गड्ढे बने हुए हैं। न्यू ककड़ मार्केट व मॉडल टाउन में चार लाइब्रेरी, पांच अस्पताल, आधा दर्जन एजुकेशन एकेडमी, वृद्धाश्रम, एक फाइनेंस कंपनी, दो जिम, कंप्यूटर सेंटर व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 12वी कक्षा तक का एक दयानंद स्कूल बना हुआ है। इनमें हजारों विद्यार्थियों व व्यक्तियों का आवागमन होता रहता है। लेकिन गलियों की हालत खराब होने के कारण इन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पूर्व विधायक जोगीराम सिहाग, डीसी हिसार व एसडीएम को भी यहां पर सड़कें बनवाने की मांग की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और अब बरवाला के मौजूदा विधायक व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को भी मांग पत्र सौंपा जा चुका है।

Advertisement

Advertisement