खेड़ी से जांबा तक बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास
कैथल, 12 जून (हप्र)
गांव जांबा से खेड़ी सिकंदर वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ हलका विधायक सतपाल जांबा ने किया। यह सड़क मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 90 लाख रुपए से बनाई जाएगी। विधायक जांबा ने कहा कि जांबा से खेड़ी जाने वाली सड़क को 12 से बढ़ाकर 18 फुट चौड़ा किया जाएगा और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जांबा में विभिन्न विकास परियोजनाओं के तहत करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 3 गलियां 14 लाख रुपये से, वाल्मीकि चौपाल के लिए 5 लाख रुपये, खेतों के रास्तों के लिए 40 लाख रुपये, नई ई-लाइब्रेरी के लिए 19.5 लाख रुपये, 5 पॉइंट सिस्टम के लिए 10 लाख रुपये, सरकारी स्कूल के लिए 17 लाख रुपये और अंबेडकर भवन की चारदीवारी के लिए 5 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से उनके हलके का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।