सैनी स्कूल बाबैन में टॉपर बच्चों का निकाला रोड शो
बाबैन (निस) : सैनी सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन का कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार आया है। जिसे लेकर स्कूल की और से टॉपर व मैरिट में आए बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
Advertisement
बाबैन (निस) :
सैनी सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन का कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार आया है। जिसे लेकर स्कूल की और से टॉपर व मैरिट में आए बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने की। इस मौके पर जिले में टॉप रहे, ब्लाक व स्कूल में टॉप रहे बच्चों को पहले स्कूल में सम्मानित किया गया और फिर रोड शो निकालकर बच्चों का सम्मान किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा ने बताया कि 10वी में स्कूल की छात्र तनीष ने 486 अंक प्राप्त करके बाबैन ब्लाक में प्रथम और छात्रा बीरेहन ने 485 अंक लेकर ब्लाक में दूसरा स्थान हासिल किया।
Advertisement
Advertisement