Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़कों का नेटवर्क प्रगति का आधार

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इलाके की तरक्की के लिए जरूरी है कि सड़कें अच्छी हों। पिछले दस साल में प्रयास किया गया है कि हलके की सभी सड़कें बेहतर स्थिति में हों। पुरानी सड़कों को चौड़ा किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घरौंडा में सोमवार को गांव ऊंचा समाना में सड़क का उद्घाटन करते विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण। -निस
Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इलाके की तरक्की के लिए जरूरी है कि सड़कें अच्छी हों। पिछले दस साल में प्रयास किया गया है कि हलके की सभी सड़कें बेहतर स्थिति में हों। पुरानी सड़कों को चौड़ा किया गया है। इसके अलावा 80 नई सड़कें बनवाई जा चुकी हैं। पुरानी सड़कों को चौड़ा किया गया।

ष हरविंद्र कल्याण सोमवार को गांव ऊंचा समाना में दादुपुर रंगरान तक पौने तीन किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनवाई गई इस सड़क पर एक करोड़ 17 लाख रुपये खर्च हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार सड़कों का नेटवर्क है। जितना बढ़िया सड़काें का नेटवर्क होगा वह क्षेत्र उतनी अधिक तरक्की करेगा। आज जिस सड़क का उद्घाटन किया गया उसके डिजाइन में लोगों की सुविधानुसार कई बार बदलाव किया गया। ऊंचा समाना में पहले पुराने पुल के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी। इसे भी नया बनवाया गया है। राज्य सरकार ने इस पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। फ़्लाईओवर के दोनों ओर रैंप बनाए गए हैं। पहले एक तरफ पीटीसी और दूसरी ओर पक्का पुल धाम होने के कारण अक्सर जाम लगा रहता था। दोनों ओर अंडर पास बनने से अब जाम नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि पक्का पुल के साथ सर्विस रोड भी बनाई जाएगी।

Advertisement

मांगों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर जायज मांग को पूरा करने के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विकास के मामलों में उन्हें राजनीति पंसद नहीं। सरकार जनता की भलाई के लिए होती है। यह हलका तरक्की की ओर अग्रसर है। इससे 36 बिरादरी को फायदा होगा। मेडिकल यूनिवर्सिटी, रिंग रोड, रेपिड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Advertisement
×