इंटर्नशिप पूरी करके लौटे आरकेएसडी के विद्यार्थी सम्मानित
आरकेएसडी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रिसोर्स इवेंट एंड प्रोमोशंस संस्था के सहयोग से पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 प्रोजेक्ट के अंतर्गत टाटा आईपीएल में इंटर्नशिप पूरी की है। इसके तहत 120 घंटे की व्यावसायिक और कौशल आधारित व्यावहारिक शिक्षा का प्रशिक्षण आवश्यक है। विद्यार्थियों विनय गर्ग, साहिल, आदित्य पुनिया व ईशान को संस्था के एमडी दीपक कुमार, ऑपरेशंस मैनेजर नवतेज सिंह व श्वेता गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र व इंर्टन्शिप राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इंटर्नशिप में छात्रों ने मुल्लानपुर और धर्मशाला स्टेडियम में ऑन-ग्राउंड एक्सेक्यूशन, कोऑर्डिनेशन, फैन एंगेजमेंट तथा मैच-डे हॉस्पिटैलिटी जैसी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाया। कॉलेज लौटने पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी शोरवाला, प्राचार्य डॉ. एसएस मेहला, डॉ. राजबीर पराशर, डॉ. हरिंदर सिंगला, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अशोक अत्रि, डॉ. विशाल आनंद, डॉ. एसपी वर्मा व डॉ. मतिश गर्ग ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया।