एडवेंचर शिविर में आरकेएसडी कॉलेज ने जीता बेस्ट टीम अवार्ड
कैथल (हप्र) :
आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल के स्वयंसेवकों की टीम ने भारतीय रैडक्राॅस समिति द्वारा मनाली में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ ऐडवेंचर कैंप में बेस्ट टीम का अवार्ड जीता है। शिविर का शुभारंभ हरियाणा रैडक्रॉस के संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्होंने रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हैनरी डुनान्ट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि आज के युवा समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस पांच दिवसीय एडवेंचर कैम्प में आप जो ज्ञान अर्जित करोगे, उसे अपने जीवन में धारण करना है और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें। शिविर के निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि इस शिविर में हरियाणा के 17 जिलों के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की 27 टीमों से 11 काउंसलर व 72 युवाओं ने भाग लिया तथा कैम्प में विभिन्न प्रकार के एडवेंचर एक प्रशिक्षित टीम के माध्यम से करवाये गए। रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर ने मंच संचालन करते हुए विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। शिविर में रिलिफ ऑफिसर सरबजीत सिंह, सुरेन्द्र श्योराण, संजीव शर्मा, दिनेश कुमार, नन्द लाल, सूरज मौर्य, रंजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने वालिंटियर को प्रशिक्षित किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान अश्विनी शोरेवाले और प्राचार्य डॉ. एसएस मैहला ने पूरी यूथ रेडक्रॉस की टीम डॉ. सुरेन्द्र सिंह, संयोजक, वाईआरसी, डॉ. सूरज वालिया तथा सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।