बी-फार्मेसी में पाइट की रितिका ने पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंस रोहतक में टॉप किया है। इस यूनिवर्सिटी से बी-फार्मेसी कोर्स में पचास कॉलेज जुड़े हैं। इन सभी में रितिका आगे रही। रितिका की इस उपलब्धि पर कॉलेज में उसे सम्मानित किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि रितिका ने यूनिवर्सिटी में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। रितिका की यह सफलता उनकी लगन, निरंतर परिश्रम एवं संस्थान के उच्च शैक्षणिक स्तर का प्रमाण है। फार्मेसी विभाग में प्रिंसिपल डॉ.गौरव अग्रवाल ने बताया कि फार्मेसी विभाग में सफलता की अपार संभावनाएं हैं। भारत मेडिसिन का हब बन रहा है। पूरे विश्व में भारत की इस क्षेत्र में खास पहचान है। छात्राएं भी आगे बढ़ रही हैं। फार्मेसी की पढ़ाई करके युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। नौकरियां दे सकते हैं। सम्मान समारोह में निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, विभाग की एकेडमिक इंचार्ज डॉ.बेनू चौधरी, डॉ.देवेंद्र प्रसाद, डॉ.डेजी, डॉ.मिंकल टुटेजा आरती सोनी, क्लास इंचार्ज पलिका सहगल, शेफाली मौजूद रहीं।
Advertisement
रोहतक में सोमवार को पाइट कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य प्रतिभाशाली छात्रा रितिका को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×