मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खाने के सामान की बढ़ती कीमतों ने तोड़ी जनता की कमर : सुमिता सिंह

करनाल, 17 जुलाई (हप्र) रेलवे रोड स्थित एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 6 अगस्त को जनसंवाद कार्यक्रम को न्योता देने पूर्व विधायक सुमिता सिंह आरके पुरम पहुंची। यहां आशीष मलिक ने भाईचारा सम्मेलन का...
करनाल में सोमवार को लोगों को जनसंवाद कार्यक्रम का न्योता देती पूर्व विधायक सुमिता सिंह। -हप्र
Advertisement

करनाल, 17 जुलाई (हप्र)

रेलवे रोड स्थित एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 6 अगस्त को जनसंवाद कार्यक्रम को न्योता देने पूर्व विधायक सुमिता सिंह आरके पुरम पहुंची। यहां आशीष मलिक ने भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया। पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि भाजपा सरकार के कुशासन से प्रदेश की जनता को मुक्ति मिल सके। देशभर में खाने-पीने के सामान की दिन प्रतिदिन बढ़ती कीमतों ने किसानों व आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है और ऐसे में लोगों के लिए दो समय की रोजी रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है। गायक अनिल दत्त तोड़ी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल की जन हितैषी नीतियों का गीत गाकर बखान किया। इस मौके पर आशीष मलिक, रोहित अरोड़ा, दिलबाग ग्रोवर, अनिल मलिक, बलराज सहरावत, रामकिशन, देवेंद्र देसवाल, बलजीत दहिया, कृष्ण फौजी, अमित गुलिया, करण सोढ़ी और रणवीर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कीमतोंतोड़ीबढ़तीसामानसुमिता
Show comments