12 वारदातों के आरोपी ऋषि लोहान का कत्ल, साथी घायल
जींद, 7 जुलाई (हप्र) जींद के पोली गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियां मार दी गईं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। मामला गैंगवार...
Advertisement
जींद, 7 जुलाई (हप्र)
जींद के पोली गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियां मार दी गईं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है।
Advertisement
मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के 12 केस दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, ऋषि और मनीष रविवार रात लगभग 9 बजे जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे।
जुलाना से आगे पोली के पास, दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने 15 से ज्यादा राउंड फायर किए। वारदात के बाद जींद पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन हमलावर फरार हो गए।
Advertisement
×