मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में लगाया करियर काउंसलिंग सत्र

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विविध करियर विकल्पों, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं, तथा उनकी तैयारी की दिशा में जागरूक करना...
टोहाना के ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग सत्र में भाग लेते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विविध करियर विकल्पों, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं, तथा उनकी तैयारी की दिशा में जागरूक करना था। विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को उनके रुचि क्षेत्र, क्षमताओं और लक्ष्यों के अनुरूप करियर चुनने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य राजन दूबे ने कहा कि इस प्रकार के सत्र विद्यार्थियों के जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि करियर का सही चयन जीवन की सफलता का पहला कदम है और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पहचानकर उस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप मड़िया ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में करियर विकल्पों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो सही जानकारी और मेहनत की।

Advertisement

Advertisement
Show comments