एनसीसी कैडेट्स को दिया राइफल चलाने का प्रशिक्षण
मितासो कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नरवाना में 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी, जींद द्वारा 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। शिविर के पांचवें दिन कैडेटों ने समन्वय और समूह अनुशासन का अभ्यास किया। इस अभ्यास के बाद, कैडेट्स...
Advertisement
मितासो कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नरवाना में 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी, जींद द्वारा 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। शिविर के पांचवें दिन कैडेटों ने समन्वय और समूह अनुशासन का अभ्यास किया। इस अभ्यास के बाद, कैडेट्स को .22 राइफलों को लोड करना, कॉकिंग और अनलोड करना सिखाया गया, जो हथियार सुरक्षा और सटीकता को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है। इसके अलावा, कैडेट्स ने फील्ड क्राफ्ट और मानचित्र पढ़ने का अभ्यास किया और कार्डिनल बिंदु और उत्तर के प्रकार को पढऩा और समझना सीखा। अगले सत्र में एसोसिएट एनसीसी आफिसर्स (एएनओ) ने कैडेट्स को व्यक्तिगत और शिविर स्वच्छता एवं सफाई के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
Advertisement
Advertisement