राइस मिलर्स एसोसिएशन ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को दी आर्थिक मदद
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राइस मिलर्स एसोसिएशन आगे आई है। एसोसिएशन ने 2.5 लाख रुपये की सहयोग राशि जिला प्रशासन के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी को सौंपी। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, हैफेड के पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत और जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश विशेष रूप से मौजूद रहे। ज्योति सैनी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा व टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। इससे पहले भी प्रशासन, पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के सहयोग से 2 ट्रक राहत सामग्री भेजी जा चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार आगे भी राहत कार्य जारी रहेंगे। अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और ऐसे समय में हरियाणा के लोगों का फर्ज है कि वे मदद के लिए आगे आएं। मौके पर रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू, मनीष शर्मा, रामप्रताप गुप्ता, जिला प्रवक्ता हिमांशु गोयल व बलविंद्र जांगड़ा मौजूद रहे।