मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टूटे चावल के दाने की छूट सीमा 10 प्रतिशत करने से राइस मिलरों में रोष : बजरंग गर्ग

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने राइस मिलरों से टूटे चावल के दाने की छूट सीमा जो 25 प्रतिशत थी, सरकार के...
Advertisement

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने राइस मिलरों से टूटे चावल के दाने की छूट सीमा जो 25 प्रतिशत थी, सरकार के उसे घटाकर 10 प्रतिशत करने से देश व प्रदेश के राइस मिलों में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में राइस मिलें लगातार नुकसान में चल रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार धान से चावल निकालने की मिलिंग चार्जिंग 10 रुपये प्रति क्विंटल राइस मिलरों को दे रही है जबकि सरकार को मिलिंग चार्ज 10 रुपये के बजाय कम से कम 100 रुपये राइस मिलरों को देने चाहिए क्योंकि एक क्विंटल धान में मिलिंग का खर्च 100 रुपए से ज्यादा आता है।

गर्ग ने कहा कि एक क्विंटल धान में लगभग 62 किलो चावल निकलता है। सरकार राइस मिलरों से एक क्विंटल धान के बदले 67 किलो चावल ले रही है, जो सरासर नाजायज है।

Advertisement

Advertisement
Show comments