मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिछड़ा वर्ग के लिये योजनाओं की समीक्षा जरूरी : भगवानदास कबीरपंथी

यमुनानगर के जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विधानसभा समिति द्वारा अनुसूचित जातियों, जनजातियों एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के हितों में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक...
Advertisement

यमुनानगर के जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विधानसभा समिति द्वारा अनुसूचित जातियों, जनजातियों एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के हितों में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यमुनानगर विधानसभा समिति के अध्यक्ष एवं नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने की।

विधानसभा समिति गठित की : भगवानदास कबीरपंथी

बैठक में अधिकारियों से कबीरपंथी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में गठित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए विधानसभा समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की जिम्मेदारी है कि संविधान एवं कानून के दायरे में रहते हुए इन वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का समय-समय पर अवलोकन व निरीक्षण करें।

Advertisement

पहले एफआईआर दर्ज करें

विधानसभा समिति की बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित जानकारी पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दी। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि वे इन वर्गों के पीड़ित लोगों द्वारा दी गई शिकायत की सबसे पहले एफआईआर दर्ज करें और इस बारे में दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी सूचित करें ताकि पीडि़त व्यक्ति को राहत मिल सके और उन्हें मुआवजा राशि दी जा सके। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डीडीए आदित्य प्रताप डबास ने अनुसूचित जाति के किसानों को दी जा रही योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्होंने पिछली बैठक की अपेक्षा आगामी बैठक के लिए क्या-क्या उचित कदम उठाए हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों की पूरी सूची साथ लेकर आएं। शुक्रवार को हुई इस बैठक में सढौरा की विधायक रेणूबाला, विधायक रामकरण, जरनैल सिंह, पवन खरखौदा, विधानसभा के अवर सचिव कंवर सिंह सहित विधानसभा समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार रखें।

खस्ताहाल यमुनानगर-रादौर रोड सुध ले सरकार : भाकियू

 

Advertisement