रिटायर्ड कर्मी 17 को जंतर-मंतर पर देंगे धरना : दिलावर हुसैन
रिटायर कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन ब्लॉक साढौरा की मीटिंग ब्लॉक कैशियर मंगतराम सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच संचालन ब्लॉक सचिव चमन लाल ने किया। जिला सचिव सोमनाथ, कोषाध्यक्ष मुख्तियार सिंह व जिला वरिष्ठ उपप्रधान दिलावर हुसैन ने बताया कि 29 अगस्त को राज्य कार्यकारिणी की बैठक के निर्णय के अनुसार 17 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय फेडरेशन के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने कैशलेस सुविधा लागू करने, 75 वर्ष पर 20% पेंशन बढ़ोतरी करने, मेडिकल भत्ता 3000 रुपये लागू करने व अन्य मांगों का समझौता आज तक लागू नहीं किया गया। आठवें वेतन आयोग का गठन करने, पुरानी पेंशन लागू करने जैसी मांगों पर भी फैसला कर लागू किया जाए। मीटिंग में जिला कमेटी सदस्य सोबन सिंह, यमुनानगर के ब्लॉक सचिव जरनैल सिंह चनालिया, मदनलाल आर्या, अख्तर अली, रामेश्वर दास, कुंदन लाल व भागीरथ राम मौजूद रहे।