रिटायर्ड विजिलेंस सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या
विजिलेंस से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए कंवर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सरदार कंवर सिंह 14 साल पहले विजिलेंस से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। मृतक की दो बेटियां हैं, जिन्होंने पुलिस को बताया कि पिता घर से थोड़ी दूरी पर ही पशु बाड़े में गए थे।
गांव धर्मकोट में विजिलेंस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर 72 साल के कंवर सिंह ने खुद को अपनी लाइसेंसी दोनाली से गोली मार ली। उन्होंने बंदूक को अपनी गर्दन के पास सटाया और पांव के अंगूठे से ट्रिगर दबा दिया। इससे गोली उनके सिर से आरपार हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पर पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ देखा। थाना व्यासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक का रास्ते को लेकर गांव में ही किसी के साथ विवाद चल रहा थे, जिसे लेकर वह काफी परेशान थे। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों के साथ विवाद चल रहा था उनसे भी पुलिस पूछताछ की जाएगी। फिलहाल थाना व्यासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही उनकी बंदूक को भी कब्जे में ले लिया।
