बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगे 2.31 करोड़
नरवाना, 16 मई (निस) नरवाना में बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर दो करोड़ 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात...
नरवाना, 16 मई (निस)
नरवाना में बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर दो करोड़ 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरवाना के भगत सिंह चौक निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी है। 10 अप्रैल को उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिस पर रमेश लिखा हुआ था। उसने अपना दोस्त रमेश चौधरी समझकर उसके साथ चैट करनी शुरू कर दी।
इसके बाद उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का नंबर दिया। उसने बताया कि शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा है। उसने निवेश में हुए फायदे के स्क्रीन शॉट भी भेजे। इसके बाद उसने एक फाइल भेजी। उसने इसे डाउनलोड कर लिया। इसके माध्यम से उसने अपनी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया। 16 अप्रैल से उसने 50 हजार रुपए एनएफटी से डालने शुरू किए। राशि निवेश का सिलसिला 9 मई तक जारी रहा। निवेश राशि 50 हजार से चार लाख 70 हजार तक रही। निवेश के साथ उसका अच्छा लाभ साइट पर दिखाया जाता रहा। वह 9 मई तक दो करोड़ 31 लाख रुपए का निवेश कर चुका था। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो उसे प्रॉफिट का 20 प्रतिशत यानी एक लाख 66 हजार 821 रुपए जमा कराने के लिए कहा। जिस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उसने साइबर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी।