रेतगढ़ ने थंबड को हराकर जीता कबड्डी मुकाबला
संत रविदास कबड्डी एकेडमी की ओर से रविवार को गांव सागड़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैप्पी खेड़ी ने मुख्यातिथि के तौर पर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रेतगढ़ व थंबड की...
Advertisement
संत रविदास कबड्डी एकेडमी की ओर से रविवार को गांव सागड़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैप्पी खेड़ी ने मुख्यातिथि के तौर पर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रेतगढ़ व थंबड की टीमों के बीच खेला गया। इसमें रेतगढ़ ने थंबड की टीम को 21-18 के अंतर से हराया। इस अवसर पर हैप्पी खेड़ी ने कहा कि कबड्डी का खेल हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक रहा है। कबड्डी खिलाड़ी को मानसिक व शारीरिक व रूप से मजबूत बनता है। युवाओं को खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल मारुपुर, महेंद्र नागल, देव मुंजाल, मास्टर मामचंद आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
