Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘बेटियों को सम्मान संस्कारित समाज की नींव’

भारत विकास परिषद ने मनाया बेटी का जन्मोत्सव कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के गांव क्योड़क में सोमवार को आयोजित समारोह में जन्मदिन पर बेटियों को सम्मानित करते भारत विकास परिषद के सदस्य।-हप्र
Advertisement

भारत विकास परिषद शाखा क्योड़क ने स्वतंत्रता सेनानी श्री चंदू राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के सामूहिक जन्मदिवस एवं उनकी उपलब्धियों के सम्मान में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य जुलाई में जन्म लेने वाली 30 बालिकाओं के जन्मदिवस को सामूहिक रूप से मनाकर उन्हें आत्मसम्मान, सामाजिक गौरव एवं सांस्कृतिक चेतना से जोड़ना था।सभी बालिकाओं को मंच पर आमंत्रित कर पुष्प मालाएं पहनाई गईं एवं उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र ठकराल ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गांव क्योड़क के सरपंच जसबीर सिंह तंवर ने छात्राओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जसबीर सिंह तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां केवल घर की नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की असली धरोहर होती हैं। जब हम बेटियों को सम्मान, अवसर और प्रोत्साहन देते हैं तब हम एक प्रबुद्ध, सशक्त और संस्कारित समाज की नींव रखते हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र ठकराल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज जब पूरा विश्व लैंगिक समानता की बात कर रहा है, तब हमारे गांव में बेटियों के जन्मदिवस को सामूहिक रूप से मनाना एक क्रांतिकारी और संस्कारशील कदम है। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक रामचंद्र, अध्यक्ष सुरेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रवक्ता, वित्त सचिव विजेंद्र तंवर, सदस्यगण रजनीश तंवर, रामपाल तंवर, राजपाल, सेठपाल, कर्म सिंह, मघर सिंह, जयबीर सहित अनेक गणमान्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विद्यालय की प्राचार्या पूनम तथा शिक्षिकाएं स्वाति, एकता, रणधीर सिंह, हुकम सिंह, राहुल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक समृद्ध किया। शिक्षक राहुल का भी जन्मदिन मनाया।

Advertisement
×