बदबूदार जल आपूर्ति से परेशान वार्ड 27 के लोगों ने किया प्रदर्शन
क्षेत्रवासियों ने स्वच्छ पानी की गुहार लगाते हुए समाजसेवी एवं जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला से संपर्क किया। क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायत पर समाजसेवी दीपक अग्रवाल तौला ने वार्ड 27 स्थित ढग्यान गली में स्वयं स्थिति का जायजा लिया तथा इस स्थिति को समस्या की गंभीरता को नजरअंदाज करना मानवीय हत्या जैसा बताया।
बदबूदार जल आपूर्ति -अवैध कनेक्शन धारकों पर उचित कार्रवाई की मांग
उन्होंने तुरंत प्रभाव से जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाते हुए मांग की कि अवैध कनेक्शन धारकों पर उचित कार्रवाई की जाए, जो अक्सर डबल या ट्रिपल कनेक्शन लेने के चक्कर में लीकेज पाइप लाइन को छोड़कर अन्य में जोड़ लेते हैं, जिससे जगह-जगह लीकेज बनी रहती है। लीकेज लाइनों पर लगे सभी वाल्व को दुरुस्त किया जाए। पुरानी और डेमेज पाइप लाइनों को तुरंत बदला जाए।
ये रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की प्रमुख गलियों, जिनमें ढग्यान गली, वागला गली, नौघरा गली, नंद राम कटला, भूतों वाली गली, वेदों की गली, दिनोद गेट, खाकी बाबा मंदिर सर्कुलर रोड, सालासर मंदिर रोड, लिबर्टी सिनेमा रोड, चूहड़ सिंह बाजारी, मनान पाना और अन्य गलियां शामिल हैं, इनमें दूषित जल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सबसे चिंताजनक स्थिति सालासर मंदिर के नजदीक दिनोद चौकी के पास है, जहां पिछले एक साल से भी अधिक समय से सीवर और जल आपूर्ति के टी-पॉइंट पर एक भयंकर लीकेज बनी हुई है।
इसी लीकेज के कारण सीवर का गंदा पानी जल आपूर्ति लाइनों में मिल रहा है। इस मौके पर दीपक अग्रवाल तौला ने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई निवारण करने की मांग की है।
बाबैन बदबूदार पानी ने जीना किया दुश्वार
