Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्योंसर के जंगल में 70 एकड़ में बनेगा रिजर्व वायर : धूमन सिंह

सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष बोले- जंगल सफारी के लिए जगह रास्ते चिन्हित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिहोवा के स्योसर जंगल का निरीक्षण करते धूमन सिंह। -निस
Advertisement

सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा के स्योंसर जंगल में करीब 70 एकड़ जगह पर सरस्वती बोर्ड व वन विभाग द्वारा रिजर्व वायर बनाया जाएगा। इसी उद्देश्य से स्योंसर जंगल में विजिट की गई और वहां भूमि व जंगल का निरीक्षण भी किया गया। धूमन सिंह किरमच ने कहा कि स्योंसर जंगल में बरसाती पानी को रिचार्ज करके फसलों व पशु-पक्षियों के लिए रिजर्व रखा जाएगा। एक सरोवर बनाकर बरसाती पानी को रिजर्व किया जाएगा जो कई कार्यों में सहायक होगा। इसके अतिरिक्त जंगल में पेड़-पौधे सुरक्षित रहें, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। समय-समय पर जंगल का निरीक्षण करके पेड़-पौधों को ऑब्जर्व किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगलों को बचाना हम सबका कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहीम एक पेड़ मां के नाम के तहत भी सभी लोगों को जहां पर भी स्थान मिले, पौधे अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को स्योंसर जंगल में विजिट के दौरान जंगल सफारी के लिए रास्ते चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए जंगल सफारी की शुरूआत की गई है, ताकि लोग यहां आकर पशु-पक्षियों को देख सकें और जंगल में घूमने का आनंद ले सकें। मौके पर डीएफओ अरविंद कौशिक, सरपंच सुखबीर इशाक व जगमाल सिंह समेत मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×