Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन को पद से हटाने की गुहार

सरपंचों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सरकार द्वारा मनोनीत किए गए मार्केट कमेटी के चेयरमैन धर्मपाल शर्मा को उनके पद से हटाने की मांग शुरू हो गई है। इसके लिए चेयरमैन के गांव भूंदड़वास के सरपंच सहित करीब 11...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रतिया में उपायुक्त को ज्ञापन देने जाते सरपंच। -निस
Advertisement

सरपंचों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सरकार द्वारा मनोनीत किए गए मार्केट कमेटी के चेयरमैन धर्मपाल शर्मा को उनके पद से हटाने की मांग शुरू हो गई है। इसके लिए चेयरमैन के गांव भूंदड़वास के सरपंच सहित करीब 11 गांवों के सरपंचों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजा है। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त चेयरमैन एवं गांव भूंदड़वास के पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा का करीब 4 महीने पहले अपने ही गांव के सरपंच के साथ विवाद हो गया था और बात हाथापाई पर आने के कारण शहर थाना में दोनों पक्षों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए थे।

उपायुक्त के समक्ष ज्ञापन देने वालों में गांव भूंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह, गांव कंवलगढ़ के सरपंच गुरतेज सिंह, गांव मुंशीवाली की सरपंच शकुंतला, गांव बाड़ा के सरपंच गुरजीत सिंह, गांव रत्ताखेड़ा के सरपंच अरविंद सिहाग, गांव रोझांवाली के सरपंच पुरषोत्तम सिंह, गांव भरपूर की सरपंच ज्योति, गांव फुंला के सरपंच सुनील कुमार, गांव नंगल की सरपंच नवनीत कौर, गांव सरदारेवाला की सरपंच गुरप्रीत कौर के हस्ताक्षर है।

Advertisement

ज्ञापन में सरपंचों ने बताया कि धर्मपाल शर्मा वर्ष 2015 से लेकर 2020 तक गांव भूंदड़वास का सरपंच रहा है। आरोप है कि उस दौरान धर्मपाल शर्मा द्वारा लाखों रुपए का गबन किया गया। इसकी रिपोर्ट पंचायती राज एसडीओ द्वारा एक्सईएन को भेजी गई। उसमें धर्मपाल शर्मा को दोषी पाया गया है, जिसकी जांच डी.डी.पी.ओ. फतेहाबाद द्वारा लंबित पड़ी है।

Advertisement

सरपंचों ने आरोप लगाया कि धर्मपाल शर्मा ने 23 मई, 2025 को गांव भूंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। मारपीट केस में धर्मपाल शर्मा को रतिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे रतिया पुलिस द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था। यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इन सरपंचों ने मांग की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक धर्मपाल शर्मा को चेयरमैन का पद ग्रहण न करवाया जाए।

आरोप निराधार : धर्मपाल

नवनियुक्त चेयरमैन धर्मपाल शर्मा ने कहा कि वह 2020 तक सरपंच रहा था। उस दौरान किसी ने कोई शिकायत नहीं की, अब वर्ष 2024 में शिकायत दी गई। यह सब द्वेष की भावना से आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच पर कोई हमला नहीं किया, बल्कि सरपंच सर्वजीत सिंह ने ही उन पर हमला किया था। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Advertisement
×