मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कॉटन पर आयात शुल्क हटाना गलत : चढ़ूनी

भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने केंद्र सरकार द्वारा कॉटन पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क समाप्त करने के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तुरंत बाद कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 2 दिनों में...
Advertisement

भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने केंद्र सरकार द्वारा कॉटन पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क समाप्त करने के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तुरंत बाद कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 2 दिनों में ही कपास के दामों में 1,100 रुपए प्रति कैंडी की कटौती कर दी। उन्हाेंने बताया कि यह फैसला टैक्सटाइल उद्योग को लाभ पहुंचाने और अमेरिका के दबाव में लिया गया है, जबकि इसका खामियाजा भारत के कपास किसानों को भुगतना पड़ेगा। अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा कॉटन निर्यातक है और अब भारतीय बाजार में बाढ़ की तरह अमेरिकी कॉटन आएगा, जिससे घरेलू कीमतें और नीचे गिरेंगी। चढ़ूनी ने कहा कि कॉटन के किसानों को बचाने के लिए 28 अगस्त को भिवानी में बैठक की जाएगी। यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments