Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है आपसी भाईचारे की भावना’

गांव काहनगढ़ में गोगा जाहरवीर का 32वां जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इसका आयोजन गोगा जाहरवीर महाराज भक्त एवं समाजसेवी अनिल कुमार काहनगढ़ ने किया। कार्यक्रम में भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधारसभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बाबैन के गांव काहनगढ़ में आयोजित भंडारे में मौजूद गोगा जाहरवीर गांव छपरी गद्दी के सेवादार कुलदीप सैनी, अनिल कुमार, भक्त पप्पा यारी। -निस
Advertisement

गांव काहनगढ़ में गोगा जाहरवीर का 32वां जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इसका आयोजन गोगा जाहरवीर महाराज भक्त एवं समाजसेवी अनिल कुमार काहनगढ़ ने किया। कार्यक्रम में भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधारसभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने शिरकत की। कार्यक्रम में गांव छपरी गद्दी गोगा जाहरवीर महाराज कमेटी के प्रमुख सेवादार कुलदीप सैनी छपरी, गगन सैनी छपरी, भूरा सैनी ,संदीप, हरमन, सचिन ने भगत अनिल कुमार काहनगढ़ व भगत पम्मा यारी काे सम्मानित किया। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन करने से गांव में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
×