धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है आपसी भाईचारा : साहब सिंह खरींडवा
गांव काहनगढ़ में श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज जी का 32वां 2 दिवसीय जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इसका आयोजन समाजसेवी अनिल कुमार काहनगढ़ एवं समस्त गांव वासियों ने किया। इसमें गांव काहनगढ़ के सरपंच एवं समाजसेवी अमरजीत...
Advertisement
गांव काहनगढ़ में श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज जी का 32वां 2 दिवसीय जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इसका आयोजन समाजसेवी अनिल कुमार काहनगढ़ एवं समस्त गांव वासियों ने किया। इसमें गांव काहनगढ़ के सरपंच एवं समाजसेवी अमरजीत सिंह भी मौजूद रहे।
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Advertisement
कार्यक्रम में आए गांव छपरी गद्दी श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज जी कमेटी के प्रमुख सेवादार कुलदीप सैनी छपरी, गगन सैनी छपरी, भूरा सैनी, संदीप, हरमन, सचिन आदि सदस्यों ने भक्त अनिल कुमार काहनगढ़ व भगत पम्मा यारी का नोटों, फूलों की मालाओं से सम्मानित किया।
समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन करने से गांव में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है और भगवान भी प्रसन्न होते हैं और सभी लोगों ने एकता का परिचा देते हुए इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
Advertisement