बाढ़ प्रभावित मिजार्पुर गांव के 210 परिवारों हेतु राहत सामग्री रवाना
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज एक महत्त्वपूर्ण सामाजिक पहल को मूर्त रूप दिया।
विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विश्वविद्यालय परिवार द्वारा एकत्रित सहयोग से राहत सामग्री तैयार कर मिजार्पुर गांव के 210 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सहायता गाड़ी को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कुलपति कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनएसएस द्वारा गोद लिए गए मिजार्पुर गांव में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की आवश्यकता को देखते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर सहयोग राशि एकत्रित की और उसे राहत सामग्री के रूप में परिवर्तित किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना ही सेवा पखवाड़ा का वास्तविक उद्देश्य है। इसी कड़ी में गुजविप्रौवि परिवार सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में अग्रणी रहता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा पंजाब में बाढ़ पीडि़तों के लिए 121000 रुपये की राशि दान किए जाने की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस एवं युथ रेड क्रॉस इकाई के इस संयुक्त प्रयास ने विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकारों को और सुदृढ़ किया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार, कुलपति के सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप राणा, कुलपति के सलाहकार प्रशासनिक प्रो. विनोद छोकर आदि उपस्थित रहे।