भूना में कई दिन से रजिस्ट्री कार्य बंद, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
वे रजिस्ट्री दिवस पर समय से नहीं पहुंचते। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है। फतेहाबाद की उपायुक्त ने रजिस्ट्री के समय नायब तहसीलदार की फोटो खिंचवाना अनिवार्य कर दिया है। इससे समय की बर्बादी होती है और रजिस्ट्री की संख्या घट जाती है। कई लोग महीनों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। फिर भी काम नहीं हो पा रहे।
भट्टू के नायब तहसीलदार के सप्ताह में तीन दिन भूना कार्यालय में निर्धारित कर रखे हैं। शुक्रवार को नायब तहसीलदार सायं तक नहीं पहुंचे तो सुबह से इंतजार कर रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भूना थाना प्रभारी सुरेंद्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नायब तहसीलदार को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
इस पर नायब तहसीलदार सोमेश विशिष्ठ को फोन कर साढ़े पांच बजे बुलाया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि वे सुबह से पंचायत चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थे। इसकी सूचना पहले ही कार्यालय में दे दी थी। इस कारण वे निर्धारित दिन पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वे नियमित रूप से भूना उप तहसील में मौजूद रहेंगे जिस पर लोगों ने जाम हटा लिया।