मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डबवाली में हुई 24 अनाधिकृत रकबों की रजिस्ट्रियां

डीएमसी सिरसा ने डीसी को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली, 27 जून

Advertisement

अनाधिकृत रकबे की प्रॉपर्टी आइडी में अवैध अपडेट को लेकर नगर परिषद क्लर्क का निलंबन मामला शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ‘साख’ का मसला बन गया है। जिला म्युनिसिपल कमिश्नर सिरसा ने डीसी सिरसा को पत्र लिख डबवाली तहसील में नगर परिषद के अधीन 24 अनाधिकृत क्षेत्र की रजिस्ट्री का खुलासा किया है। एनडीसी पोर्टल के मुताबिक यह रजिस्ट्री 20 अगस्त 2024 से लेकर 15 जून 2025 के दौरान हुईं, सभी रिहायशी रकबों से सबंधित हैं। इनका रकबा 4930.42 वर्ग गज है। इनमें सितंबर 2024 में सबसे अधिक 9 और नवंबर 2024 में 6 रजिस्ट्री हुईं। नियमानुसार अनधिकृत रकबे की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। जिला म्युनिसिपल कमिश्नर (डीएमसी) ने वसीका रजिस्ट्री की सूची सलंग्न करके डीसी से आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएमसी ने पत्र में लिखा कि अनाधिकृत रजिस्ट्रियां होने से लोगों की नज़रों में नगर परिषद की छवि धूमिल हो रही हैं। पत्र की प्रतिलिपि दैनिक ट्रिब्यून के पास मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक, डबवाली में 21 रिहायशी रकबों को कृषि भूमि दर्शा कर रजिस्ट्रियां हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक अनाधिकृत क्षेत्रों की एनडीसी-कम-रजिस्ट्री आधारित फ़र्जीवाड़े में नगर परिषद को लाखों के विकास शुल्क व सलाना प्रोपर्टी टैक्स का नुकसान हुआ है, वहीं कृषि भूमि दर्शाने से भी दोनों विभागों की आर्थिकता प्रभावित हुई है। बता दें कि दैनिक ट्रिब्यून में 22 फरवरी को ‘एनडीसी में गैरमंज़ूरशुदा रकबे को मंजूरशुदा दर्शा की रजिस्ट्री’ समाचार प्रकाशित हुआ था।

डबवाली के तहसीलदार सुनील गोस्वामी का कहना है कि नियमानुसार अनाधिकृत क्षेत्रों की रजिस्ट्री नहीं हो सकती, तहसील में मामले की जांच जारी है। आमजन प्रशासन तक पहुंचे ताकि कार्रवाई हो सके। नायब तहसीलदार रवि कुमार का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जारी ऑथराइज्ड एनडीसी के आधार पर रजिस्ट्रियां हुई हैं। मामला संज्ञान में आने पर नगर परिषद को लिखा गया व अब रजिस्ट्रियों को जांच की जा रही है। सभी खामियां नगर परिषद के स्तर पर है, एनडीसी पोर्टल पर अनाधिकृत क्षेत्रों को नप द्वारा ब्लॉक किया जाना चाहिए।

रिश्वत लेने की बनाई वीडियो

डबवाली (निस) : पूर्व रजिस्ट्री क्लर्क पर ब्लड रिलेशन की रजिस्ट्री को लेकर चार हज़ार रुपये की कथित रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पीड़ित गांव देसूजोधा निवासी अजय सिंह ने डीसी सिरसा को लिखित शिकायत सौंपी है। पीड़ित पक्ष ने रजिस्ट्री क्लर्क द्वारा कथित रिश्वत की दूसरी क़िस्त के एक हज़ार रुपये लिये जाने की वीडियो का दावा किया है।

Advertisement