तीन तरह हो रहे पंजीकरण, ब्रह्मसरोवर-मेला ग्राउंड को 100 सेक्टरों में बांटा : डीसी
कुरुक्षेत्र, 16 जून (हप्र)
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन, आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक लाख से अधिक योग साधक योग अभ्यास करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। साथ ही हरित योग के तहत जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा 10 लाख औषधीय पौधों का 21 जून तक वितरण व रोपण किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर मनाया जा रहा है। इसको प्रदेश में आगे बढ़ाते हुए योग युक्त-नशा मुक्त हरियाणा बनाया है। कुरुक्षेत्र के 1000 उच्च रक्तचाप व मधुमेह के रोगियों को 12 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नशा पीड़ितों के लिए योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर कार्यालय के समय अधिकारियों व सभी कर्मचारियों के लिए 5 मिनट का योगा ब्रेक निर्धारित किया गया है। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि योग करने वाले सभी 5 बजे से पहले अपनी सीट पर बैठ जाएंगे। करीब 5 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और योग गुरु स्वामी रामदेव मंच पर पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे देश को संदेश होगा। करीब 7:30 बजे कार्यक्रम का समाधान होगा।
अब तक 9.9 लाख के पंजीकरण
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9501131800 पर मिस कॉल कर, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंटरनेशनल योग डे डॉट एचआरवाई डॉट इन पोर्टल पर जानकारी दर्ज करके और विभाग द्वारा तैयार किए गए बार कोड को स्कैन करके पंजीकरण करवा सकते हैं। रविवार तक 9 लाख 90 हजार ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड को 100 सेक्टरों में बांटा गया है।
37 हजार विद्यार्थियों के आने की तैयारी
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में एक हजार नागरिकों को योग के लिए बिठाया जाएगा। मेला ग्राउंड में जिलाभर के स्कूलों की छठी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बिठाए जाएंगे। शिक्षण संस्थाओं, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों से करीब 37 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संस्थाओं ने करीब 40 हजार योग साधकों को लेकर आने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के लिए टी-शर्ट, पानी की व्यवस्था, रिफ्रेशमेंट, सर्टिफिकेट की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों के अलावा स्कूली स्टाफ को भी प्रशंसा पत्र जारी किया जाएगा। वहीं 20 हजार को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मैट वितरित किए जाएंगे।
‘रोज 30 मिनट के योग से तन-मन होंगे मजबूत’
यमुनानगर(हप्र) :
ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन की अोर से इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पार्क में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आज से पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर आरंभ किया गया है। प्रधान दविंदर मेहता ने बताया कि योग दिवस का उद्देश्य योग से मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। अगर रोजाना सिर्फ 30 मिनट योग अभ्यास करें तो हम शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से शांत और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होंगे।
परिवार हेल्थ योग की संचालिका योग विशेषज्ञ प्रियंका ने ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन समेत अनेक योग क्रियाएं शिविर में कराई।