सेंट लाॅरेंस स्कूल का रजिस्ट्रार ने किया दौरा
जगाधरी (हप्र)
सेंट लाॅरेंस इंटरनेशनल स्कूल में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा पहुंचे। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। डॉ. संजय ने विद्यालय की अनुशासित कार्यप्रणाली, नवाचारयुक्त शिक्षण विधियों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एमके सहगल ने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा का हमारे विद्यालय में आगमन हमारे लिए सम्मान की बात है। विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने डॉ. संजय अरोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अवसरों से विद्यार्थियों के मन में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं उत्साह उत्पन्न होता है, जो उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. रजनी सहगल, पूजा बतरा, गगन बजाज व विक्रांत गुलाटी विशेष रूप से वार्ता में शामिल रहे।