टैक्स स्लैब्स में सुधार से महंगाई से मिलेगी राहत : ज्योति
भाजपा की जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लिए गए निर्णय के तहत अब आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। नई दरें 22 सितंबर से प्रथम नवरात्रे के दिन से लागू होंगी। यह फैसला देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला है। अब रोज़मर्रा की कई ज़रूरी वस्तुएं ब्व स्वास्थ्य बीमा सस्ते हो जाएंगे। वहीं कार, एसी, कूलर जैसी कई वस्तुओं पर टैक्स घटने से भी आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कदम गरीब, किसान, मज़दूर, महिलाओं और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार लगातार आम आदमी के जीवन को आसान बनाने की दिशा में ठोस कार्य कर रही है।