Rationing of drinking water : भिवानी में तीसरे दिन आधा घंटा मिल रहा पीने का पानी
Rationing of drinking water : शहर में तीन जलघर
गौरतलब है कि भिवानी शहर को जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन जल घरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में महम रोड़ स्थित सबसे पुराने जल घर में नहरी पानी न के बराबर रह गया है और मजबूरवश एक तिहाई आबादी को एक दिन छोडक़र पानी की आपूर्ति हो रही है। यह आपूर्ति भी केवल आधा घंटा हो पाती है जिससे क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
इन कॉलोनियों में बढ़ी दिक्कतें
खासतौर पर विद्या नगर, डीसी कालोनी, जगत कालोनी, पटेल नगर, विजय नगर, हांसी रोड़, पुराना हाऊसिंग बोर्ड, सैक्टर-13 व 24 आदि ईलाकों में पेयजल संकट ज्यादा गहरा गया है। कई जगह तो क्षेत्रवासियों को पानी के टैंकर खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है।
24 फरवरी को छोड़ा जायेगा पानी : अधिकारी
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नहरों मेें 24 फरवरी को पानी छोड़ा जाएगा जोकि यहां 26 फरवरी पहुंचेगा। 27 फरवरी को यह पानी टैंकों में आएगा। तब जाकर कहीं पेयजल संकट से निजात मिलेगी।
Rationing of drinking water: क्या कहते है अधिकारी
जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ, एसपी जैन कहना है कि पानी की कमी के चलते राशनिंग (Rationing of drinking water begins even before summer begins) करनी पड़ी हैं और जहां जहां ज्यादा दिक्कत है वहां जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।