जरूरतमंदों को बांटा राशन
जगाधरी, 6 मई (हप्र) गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के सेवा भावी सदस्यों द्वारा श्री शिव मन्दिर नजदीक बस अड्डा जगाधरी में निशुल्क मासिक राशन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। समिति...
जगाधरी में मंगलवार को आयोजित शिविर में जरूरतमंद को निशुल्क राशन देते श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement
जगाधरी, 6 मई (हप्र)
Advertisement
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के सेवा भावी सदस्यों द्वारा श्री शिव मन्दिर नजदीक बस अड्डा जगाधरी में निशुल्क मासिक राशन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। समिति के एडवोकेट केवल कृष्ण सैनी ने बताया कि यह शुभ कार्य बीते 30 वर्षों से चल रहा है। समिति के जतिंदर गुप्ता, अनिल छा बड़ा, संजीव कुमार, गौतम छाबडा आदि ने इस अवसर पर श्रीकृष्ण कृपा अमृत वाणी का गायन कर ज्योत प्रज्ज्वलित की। समिति सदस्य भारत भूषण बंसल ने कहा कि सेवा कार्यों के चलते 15 मई को गुरुग्राम में गुरुदेव के जन्म दिवस को राधा जागरण के रूप में मनाने को लेकर समिति के सेवा भावी युवा 14 मई को मटका चौक के नजदीक बैठक करेंगे।
Advertisement