मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रसिया डांस, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा ने बांधा समां

46वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का दूसरा दिन
पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में इंटर युवा जोनल महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी। -वाप्र
Advertisement

आर्य पीजी कॉलेज में 46वें इंटर जोनल युवा महोत्सव के दूसरे दिन रसिया ग्रुप डांस व हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा ने दर्शकों का मान मोह लिया। रसिया ग्रुप डांस लोक नृत्य है जो हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में होली के दौरान किया जाता है। इंटर जोनल युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के अमर प्रेम पर आधारित नृत्य करके सभागार में बैठे सभी दर्शकों को रसिया के रंग में सराबोर कर दिया। वहीं हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा की विधा में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए हरियाणा के 30 से ज्यादा वाद्ययंत्र एक साथ बजाकर, सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा युवा महोत्सव की एक ऐसी विधा है जिसमें प्रतिभागी ऐसे वाद्य यंत्र बजाते हैं जो वर्तमान में ज्यादा प्रचलित नहीं है या आज का युवा उनको भूला चुका है, लेकिन युवा महोत्सव में उन विलुप्त होते वाद्य यंत्रों को दर्शकों के सामने बजा कर अपनी संस्कृति को बचाने और सहेजने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

प्रतिभागियों द्वारा बजाए जाने वाले वाद्ययंत्र जैसे शहनाई, बांसुरी, अलगोजा, सारंगी, चिमटा, नगाडा, ढोल, गढवा, बेंजू, मोरचंग, रावणहत्था, ढेरू होते हैं।

Advertisement

महोत्सव के दूसरे दिन के पहले सत्र में मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी स्किलस पर काम करने की जरूरत है। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक अंकेश्वर प्रकाश ने कहा कि ऐसे युवा महोत्सवों से विद्यार्थी अपने हुनर को पहचाते हुए अपने जीवन में कुछ अच्छा सीखने और करने का निर्णय लेते हैं। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विवि के जनसंचार विभाग निदेशक डॉ. महासिंह पुनिया ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति को बचाने व सहेज कर रखने में अपना अहम योगदान देना होगा। कार्यक्रम में सांयकालनी सत्र महोत्सव में स्टेज नंबर 6 पर सांग की विधा का मंचन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने पौराणिक कथाओं की प्रस्तुति दी।

Advertisement
Show comments