Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘रेपिड रिवीजन प्रोग्राम’ छात्रों के लिए बनेगा वरदान : ग्रोवर

भारतीय सोसायटी ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी और इम्प्लांटोलॉजी द्वारा जेएनकपूर डीएवी डेंटल कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तरीय ‘रैपिड रिवीजन प्रोग्राम’ समीक्षा 6.0 का आयोजन किया गया। 14 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरियोडोंटिक्स...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रिंसिपल डॉ. आईके पंडित व अन्य। -हप्र
Advertisement

भारतीय सोसायटी ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी और इम्प्लांटोलॉजी द्वारा जेएनकपूर डीएवी डेंटल कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तरीय ‘रैपिड रिवीजन प्रोग्राम’ समीक्षा 6.0 का आयोजन किया गया। 14 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरियोडोंटिक्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं काॅलेज विभागाध्यक्ष डॉ. निम्फिया पंडित ने किया। उनके साथ प्रो. शालिनी और डॉ. दीपिका भी मौजूद थीं। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय सोसायटी ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एचएस ग्रोवर ने कहा कि यह कार्यक्रम फाइनल ईयर के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए वरदान साबित होगा जिसमें देशभर से आए विशेषज्ञ अपने अनुभवों से छात्रों को अवगत करवाएंगे। प्राचार्य डॉ. आईके पंडित ने मुख्यातिथि व विशेषज्ञों का धन्यवाद करते हुए बताया कि कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न कॉलेजों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, दिल्ली व नोएडा के 28 डेंटल कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में देशभर के 26 विशेषज्ञ पेरियोडोंटोलॉजी और ओरल इम्प्लांटोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर स्नातकोत्तर छात्रों को व्याख्यान देंगे। छात्र, तीनों दिन तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे और शाम को फेलोशिप के माध्यम से बातचीत करेंगे, अपने विषय को सर्वोत्तम तरीके से सीखने और पुनरावृत्ति करने का अवसर प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में आईएसपी महासचिव डॉ. आशीष जैन, डॉ. पुनीत सिंह, हरियाणा राज्य प्रतिनिधि और ईसी सदस्य, डॉ. शिवा मंजूनाथ, प्रो. आरआईएमएस रांची, डॉ. राजन गुप्ता, प्रिंसिपल एचपीडीसी पावंटा साहिब, डॉ. मनीष खत्री, डॉ. सचेतानंद अरोड़ा, प्रिंसिपल आईटीएस-ग्रेटर नोएडा व प्रो. पीजीआई चंडीगढ़ मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×