‘ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से विकास करवाना सरकार की प्राथमिकता’
गुहला चीका, 14 जुलाई (निस)
जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य को तेजी से पूरा करवाना सरकार की प्राथमिकता है। हर गांव में विकास कार्यो के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चेयरमैन कर्मबीर कौल सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय चीका में खंड गुहला के सरपंचों, पार्षदों व ग्राम सचिवों की बैठक में बोल रहे थे। चेयरमैन कर्मवीर कौल व सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश के बैठक में पहुंचने पर ब्लॉक समिति चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर व बीडीपीओ चीका समीता ने पौधा देकर स्वागत किया। चेयरमैन कौल ने कहा कि सभी सरपंच, पार्षद खुद को जनता का सेवक समझते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करवाएं। सरपंच व पार्षद जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक गांवों में ई-लाइब्रेरी व जिम का निर्माण करवाया जाएगा। ई-लाइब्रेरी से जहां बच्चों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी।