मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रणदीप सुरजेवाला ने किया श्री बाबा राजपुरी महाराज धाम के मुख्य द्वार का उद्घाटन

कैथल जिले के बाबा लदाना गांव में स्थित प्राचीन आध्यात्मिक केंद्र श्री श्री 1008 हिंगलाज सिद्ध श्री बाबा राजपुरी जी महाराज धाम के भव्य मुख्य द्वार का रविवार को कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उद्घाटन किया। यह...
कैथल में श्री बाबा राजपुरी महाराज धाम के मुख्य द्वार का उद्घाटन करते सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement
कैथल जिले के बाबा लदाना गांव में स्थित प्राचीन आध्यात्मिक केंद्र श्री श्री 1008 हिंगलाज सिद्ध श्री बाबा राजपुरी जी महाराज धाम के भव्य मुख्य द्वार का रविवार को कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उद्घाटन किया। यह उद्घाटन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विशेष रूप से पहुंचकर पूजा-अर्चना की व डेरा के वरिष्ठ महंत दुजपुरी महाराज जी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।

सुरजेवाला ने इसे अपने जीवन का सौभाग्य बताया, जो इस पावन भूमि की मिट्टी को माथे पर लगाने से ही चरितार्थ हो गया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह धाम न केवल स्थानीय भक्तों का आस्था केंद्र है, बल्कि वैश्विक आध्यात्मिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। यहां महाराज तोतापुरी जी (जिन्हें बाबा राजपुरी के नाम से भी जाना जाता है) ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस को दीक्षा प्रदान की थी। रणदीप सुरजेवाला ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बाबा की भक्ति में लीन होकर समाज सेवा के कार्यों में योगदान दें।

Advertisement

इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जोरा सिंह सिनन्द, कांग्रेस एससी समाज जिलाध्यक्ष लखमी पबनावा, दलबीर घणघस, सुभाष नंबरदार, वकील नंबरदार, सीता राम सैनी, मनजीत सिंह, गुरनाम सरपंच, धर्मा राम, सुखदेव सरपंच चक पाड़ला, हरदीप सिंह पूर्व सरपंच सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Show comments