रणदीप सुरजेवाला ने राजेश संदलाना के पिता के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला रविवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश संदलाना के पिता पूर्व सरपंच मंगल सिंह संदलाना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके पैतृक निवास गांव संदलाना पहुंचे। सुरजेवाला ने शोक संतप्त परिवार से भेंट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने राजेश संदलाना व परिवार के सदस्यों से आत्मीय संवाद कर इस कठिन समय में धैर्य और सबल बनाए रखने की बात कही। सुरजेवाला ने स्व. मंगल सिंह की पत्नी से भी भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
उन्होंने कहा कि मंगल सिंह संदलाना एक सादगीपूर्ण, समाजसेवी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। जिनका जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। इस दौरान कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला, हिसार जिला अध्यक्ष ग्रामीण बृजलाल बहबलपुरिया, पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी, ईश्वर नैन, नैन खाप प्रधान रघबीर सिंह नैन, अनूप सिंह सरसाना, धर्मवीर गोयत, भरत सिंह मलिक, बलजिंदर ठरवी, महेंद्र नारंग, सुशील आनंद, संजय सरदाना, कपिल श्योराण, सुखबीर नागर, दिनेश पूनिया, रमेश गोदारा, ओम प्रकाश कोहली, मनोज कोहली, टेक चंद बटेसर बागड़ी, राममेहर पंघाल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बरवाला में कांग्रेस नेता राजेश संदलाना के आवास पर शोक जताने पहुंचे सांसद रणदीप सुरजेवाला। -निस
